कटिहार, जून 27 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले केहजारों शिक्षक अब अपनी समस्याओं को लेकर सीधे पटना मुख्यालय नहीं आएंगे। शिक्षा विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि शिक्षकों की सभी शिकायतें अब केवल ई-शिक्षाकोष पोर्टल के माध्यम से ही दर्ज की जाएंगी। विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार को इस बाबत पत्र भेजा है। पत्र के माध्यम से कहा है कि हाल के दिनों में शिक्षक तबादले से जुड़ी शिकायतों को लेकर बड़ी संख्या में शिक्षक मुख्यालय पहुंचने लगे हैं, जिससे विभागीय कार्य बाधित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि विभाग के पास पहले से ही एक सुगम ऑनलाइन व्यवस्था है, जिसके तहत शिकायतें सीधे पोर्टल पर दर्ज कराई जा सकती हैं। जिला स्तर पर स्थापना सम्बन्धी शिकायतों का होगा निपटारा स्थापना संबंधित ...