मथुरा, अक्टूबर 20 -- थाना वृंदावन क्षेत्र के अंतर्गत छटीकरा-वृंदावन मार्ग पर स्थित एक हॉस्पिटल के बाहर फुटपाथ पर बैठे 40 वर्षीय व्यक्ति को सुरक्षा गार्डों ने डंडों से पीट डाला। बताया गया है कि पीड़ित व्यक्ति मजदूर वर्ग से है और उपचार या किसी परिजन की जानकारी के लिए अस्पताल के पास बैठा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। रविवार की शाम छटीकरा मार्ग स्थित एक हॉस्पिटल के बाहर फुटपाथ पर बैठे एक 40 वर्षीय व्यक्ति को कुछ सुरक्षा गार्ड पीट रहे थे। यह देख आसपास के लोगों ने इसका विरोध किया तो सुरक्षा गार्डों ने उनसे भी अभद्रता करते हुए धमकी दी कि यदि कोई बीच में आया तो उसे भी पीट दिया जाएगा। तभी किसी ने तत्काल यूपी डायल 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पीआरवी टीम को देखते ही मारपीट करने वाला सिक्योरिटी गार्ड मौके से भाग ...