जामताड़ा, जुलाई 21 -- संशोधित/हावड़ा से पैदल कांवर लेकर देवघर के लिए निकले नीरज मिहिजाम,प्रतिनिधि। सावन माह में देश के कोने कोने से लाखों श्रद्धालु कांवर लेकर बाबा बैद्यनाथ धाम, देवघर की यात्रा पर निकलते हैं। कोई मन्नत पूरी होने पर, कोई चमत्कार से प्रेरित होकर तो कोई आस्था से खिंचकर बाबा के दरबार जाता है। नंगे पांव 105 किलोमीटर चलकर जलाभिषेक करने वाले भक्तों में गहरी आस्था और भगवान भोले के प्रति अटूट भक्ति प्रेरित करती है। सावन का महीना आते ही लाखों श्रद्धालुओं के हृदयस्थल में एक अलौकिक ऊर्जा दौड़ने लगती है। देवों के देव महादेव शिव के भक्त अपनी इच्छाओं, मन्नतों, विश्वासों और आस्था की गठरी लिए कांवर उठाते हैं और गंगा जल लेकर पैदल देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम की ओर बढ़ जाते हैं। हावड़ा पश्चिम बंगाल के रहने वाले ऐसे ही भगवान शिव के भक्त नीरज...