जामताड़ा, नवम्बर 11 -- संशोधित/सोशल मीडिया व दोस्तों के साथ पर्सनल फोटो या वीडियो शेयर ना करें छात्राएं: एसपी - एसपी ने कहा दबाव या परेशानी में आकर नहीं उठाए कोई गलत, कदम माता-पिता से समस्या को साझा करें और पुलिस से संपर्क - पुलिस करेगी यथोचित कार्रवाई पीड़ित बच्चियों की जानकारी रहेगी गोपनीय जामताड़ा, प्रतिनिधि। इंटरनेट, सोशल मीडिया आज लोगों के जीवन का एक हिस्सा बन गया है। इसका गलत उपयोग हमें परेशानी में भी डाल सकता है। इसलिए सावधानी बरतें और सोशल मीडिया पर पर्सनल फोटो या वीडियो शेयर करने से बचे। उक्त बातें जामताड़ा एसपी राजकुमार मेहता ने मंगलवार को सांध्य डिग्री महिला महाविद्यालय जामताड़ा में आयोजित एक ओरिएंटेशन कार्यक्रम में कही। जामताड़ा महिला संध्या डिग्री महाविद्यालय में प्राचार्य अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में महिला सुरक्षा, साइबर ...