भागलपुर, जनवरी 10 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू से संबद्धता प्राप्त टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज (टीटीसी) घंटाघर में संशोधित सूची के अनुसार एमएड का नामांकन शुरू हो गया है। इसके लिए विवि डीएसडब्ल्यू कार्यालय से सूची आठ जनवरी को विवि के वेबसाइट पर जारी कर दी गई थी। पहले दिन आधा दर्जन से ज्यादा विद्यार्थियों ने नामांकन लिया है। डीएसडब्ल्यू ने कहा कि 16 जनवरी तक इस सूची से नामांकन की प्रक्रिया पूरी करनी है। इसके बाद कार्यालय में रिपोर्ट देनी है। आगे का शेड्यूल जल्द जारी कर दिया जाएगा। इसके लिए प्राचार्य को जरूरी निर्देश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...