पौड़ी, अक्टूबर 30 -- कोट ब्लाक के फलस्वाड़ीसैंण सीतामाता समाधि स्थल और देवप्रयाग श्री रघुनाथ मंदिर को विश्वपटल पर पहचान दिलाने के लिए सीता माता परिपथ (सर्किट) समिति एक और दो नवंबर को परिपथ यात्रा निकालेगी। यात्रा को लेकर समिति ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। पद यात्रा समिति के अध्यक्ष सुनील लिंगवाल और संयोजक अनुसूया प्रसाद सुंद्रियाल ने बताया कि रामायण काल से जुड़े फलस्वाड़ी गांव स्थित सीतामाता समाधि स्थल, देवप्रयाग श्री रघुनाथ मंदिर, देवल गांव स्थित लक्ष्मण मंदिर समूह, कोट महादेव और वाल्मीकि आश्रम कोटसाड़ा को विकसित करने के लिए यात्रा की जा रही हैं। बताया कि तीसरी बार यात्रा की जा रही हैं। 1 नवंबर को पारंपारिक वाद्य यंत्र ढोल दमाउ के साथ वैद्यगांव से यह परिपथ यात्रा शुरू होते हुए सल्डा गांव में सीता मंदिर पहुंचेगी। इसी दिन यात्रा देवप्रयाग स...