देहरादून, अगस्त 12 -- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए राज्य में अत्याधुनिक डाटा सेंटर स्थापित किया जाएगा। इस नेक्स्ट जेनरेशन डाटा सेंटर में आपदा प्रबंधन के लिए अलग से प्रभावी प्रणाली भी लागू की जाएगी। मुख्यमंत्री धामी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय स्थित मुख्य सेवक सदन में सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी सक्षम सेवाओं का शुभारंभ करते हुए यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सुंदर पहाड़ी राज्य होने के साथ ही तकनीकी रूप से दक्ष राज्य के रूप में आगे बढ़े, इसके लिए राज्य सरकार 'हिल से हाइटेक' के मंत्र पर कार्य कर रही है। इसके तहत सरकार ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रही है। राज्य में शीघ्र ही कृत्रिम बुद्धिमता पर केंद्रित एआई मिशन प्रारंभ किया जाएगा। इसे एक्सीलेंस सेंटर के रूप में विकसित क...