बरेली, दिसम्बर 4 -- जरुरतमंदों को सर्दी से बचाने के लिए जिला प्रशासन 28 हजार कंबलों का वितरण करेगा। इस बार 485 रुपये प्रति कंबल खरीद की फाइनेंशियल बिड खुली है। लोगों को ठंड से बचाने के लिए अलाव जलाने को 50-50 हजार रुपये तहसीलों को भी भेजे गए हैं। बुधवार को डीएम ने कंबलों की गुणवत्ता की जांच क्रय समिति के सदस्यों के साथ खुद समीक्षा की। डीएम ने कहा कि कंबलों की गुणवत्ता अच्छी होनी चाहिए। गुणवत्ता को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...