कानपुर, जनवरी 15 -- कानपुर। संशोधित सर्किल रेट को लेकर शुक्रवार को आपत्ति दाखिल करने का अंतिम दिन है। फिलहाल अभी तक एक भी आपत्ति दाखिल नहीं हुई है। अगर शुक्रवार को भी आपत्ति नहीं आई तो समय आगे बढ़ाया जा सकता है। इसमे सबसे बड़ा संशोधन किसी भी तल में पुराने फ्लैट खरीदने पर 20 से 50% छूट मिलने का है। कई अधिवक्ता ने जिलाधिकारी की बैठक में चार फ्लोर तक छूट मिलने का काफी विरोध किया था। वहीं चंदारी समेत कई इलाकों की दरों में भी संशोधन होना है। एआईजी स्टाम्प श्याम सिंह बिसेन ने बताया कि अभी तक एक भी आपत्ति नहीं आई है। शुक्रवार को आपत्ति दाखिल करने का आखिरी दिन है। छह जनवरी से आपत्ति मांगी जा चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...