अमरोहा, जुलाई 30 -- अमरोहा, संवाददाता। पंचायत चुनाव के लिए वार्डों के पुनर्गठन पर दो अगस्त तक आपत्तियां ली जाएंगी। मंगलवार को पहले दिन जिला पंचायत सदस्य के वार्ड पर तीन आपत्तियां दर्ज कराई गई। बीडीसी और ग्राम पंचायत सदस्य के वार्ड पर एक भी आपत्ति नहीं आई। तीन से पांच अगस्त तक आपत्तियों की जांच की जाएगी। डीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी आपत्तियों का निस्तारण करेगी। छह से 10 अगस्त तक वार्डों के गठन की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी। वार्डों की सूची जारी होते ही क्षेत्र की राजनीति में हलचल देखी जा रही है। अगले साल होने वाले पंचायत चुनाव के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं। वार्डों का आंशिक परिसीमन कार्य पूरा कर लिया गया है। सोमवार को वार्डों की अनंतिम सूची जारी कर दी गई। वर्ष 2021 की तुलना में जिले में जिला पंचायत सदस्य का एक, बीडीसी के 30 व ग्राम पंचाय...