अमरोहा, जनवरी 16 -- गजरौला, संवाददाता। दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर बुधवार रात ऑटो सवार युवक को कार ने टक्कर मारी थी। टक्कर लगने के बाद युवक उछलकर दूर जा गिरा था। हादसे में उसकी मौत हो गई थी। वहीं हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसका वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव घर पहुंचने पर परिवार में कोहराम मच गया। मामले में पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव बिजौरा निवासी 42 वर्षीय जितेंद्र पुत्र विजय सिंह आर्मेचर सही करने का काम करता था। बुधवार रात वह टैंपों से घर वापस लौट रहा था। बिजौरा ढाल पर टैंपों चालक ने पेट्रोल पंप पर पट्रोल डलवाया व फिर हाईवे की तरफ जाने लगा। जितेंद्र ऑटो के साइड में लटका था। इसी बीच गुजरी तेज रफ्तार कार ने जितेंद्र को टक्...