जामताड़ा, अक्टूबर 31 -- संशोधित/संताल परगना के कानूनों में संशोधन के विरोध में मांझी परगना सरदार महासभा का धरना जामताड़ा, प्रतिनिधि। मांझी परगना सरदार महासभा प्रखंड समिति जामताड़ा की ओर से गुरुवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया। यह धरना संताल सिविल रूल्स 1946 एवं संताल परगना जस्टिस रेग्युलेशन 1893 में संशोधन के विरोध, पेसा कानून 1996 को हूबहू लागू करने तथा ग्राम सभा (आतो बैसी) के पारंपरिक पदाधिकारियों मांझी, जोगमांझी, प्राणिक, जोगप्राणिक, नाईकी, कुडाम नाईकी, भद्दो, गोडित, लासेरसाल, सुसारिया एवं परगाना को सम्मान राशि देने की मांग को लेकर किया गया। धरना की अध्यक्षता मांझी परगना सरदार महासभा जामताड़ा प्रखंड अध्यक्ष सह मांझी बाबा ने की। मौके पर संरक्षक एवं राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक सुनील कुमार...