सिद्धार्थ, मई 24 -- भनवापुर/सोनहा, हिन्दुस्तान संवाद। त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के मेठिया प्रतापपुर के रहने वाले चाचा-भतीजे की बारात से लौटते समय करहिया पेट्रोल पंप के पास ट्रक से भिड़ंत होने पर हादसे में मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर इटवा पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज कर ट्रक को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गई है। त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के विशेषर यादव (38) पुत्र घिसई यादव अपनी बाइक से गुरुवार को रात में भतीजे उमेश यादव (14) पुत्र सतई के साथ अपने पटीदार सीताराम के बेटे अनिल यादव की शादी में मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के गोसाई डिहवा गए थे। शादी समारोह से घर लौटते समय रात लगभग11 बजे डुमरियागंज-बढ़नी मार्ग पर करहिया पेट्रोल पंप के पास पहुंचे थे कि डुमरियागंज की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गए। दोनों गंभीर रूप से घायल...