बेगुसराय, मई 3 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ एवं इमारत ए शरीया के आह्वान पर शनिवार को वक्फ संशोधन कानून के विरोध में रैली निकालकर प्रदर्शन किया गया। इस रैली से पूरे जिले को अस्त व्यस्त हो गया। शहर की विभिन्न सड़को पर करीब दो घंटे तक जाम जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। सुबह 9:00 बजे से ही हर-हर महादेव चौक पर तिरंगा झंडा और मांग संबंधित तख्ती बैनर के साथ-साथ लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। 10:00 बजे से 11:30 बजे तक हर हर महादेव चौक पर सभा का आयोजन हुआ। उसके बाद हर हर महादेव चौक से बड़ी रैली निकाली गई। कार्यक्रम को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, कांग्रेस पार्टी,राष्ट्रीय जनता दल, माले, एआईएसएफ, एआईवाईएफ, भीम सेना ने अपने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर उतरकर समर्थन किया। इसका नेतृत्व एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव अमीन हमजा, ...