बेगुसराय, मई 2 -- बेगूसराय, एक संवाददाता। संशोधित वक्फ कानून के खिलाफ इमारत-ए-शरीया और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर 03 मई को बेगूसराय में एक बड़ी रैली निकलेगी। यह रैली हर-हर महादेव चौक से मेन मार्केट होते हुए टेढीनाथ मंदिर, नगर पालिका चौक, नवाब चौक, कैंटीन चौक, कचहरी रोड के रास्ते ट्रैफिक चौक तक जाएगी। यह जानकारी कार्यक्रम के कन्वेनर मौलाना जर्जिस अकरम एवं मुफ्ती मोहम्मद शब्बीर अनवर असद मुर्तजा ने दी। एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव अमीन हमजा, एआईवाईएफ के राज्य अध्यक्ष शंभू देवा,ऑल इंडिया तंजीम ए इंसाफ के जिला सचिव नूर आलम खान, कांग्रेस अल्पसंख्यक नेता हारून रशीद खान, राजद अल्पसंख्यक नेता मक्बूल आलम, बामसेफ नेता मोहम्मद शाकिर ने कहा कि यह वक्फ कानून गैरकानूनी और संवैधानिक अधिकारों पर हमला है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद इस देश के ...