मथुरा, मार्च 3 -- जिला प्रशासन व पुलिस विभाग ने सात मार्च को लड्डू होली व आठ मार्च को विश्व प्रसिद्ध लठामार होली देखने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए गाइड लाइन जारी कर दी हैं। जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि होली के अवसर पर बरसाना आ रहे हैं तो वे ध्यान रखें कि अत्यधिक वृद्ध, छोटे बच्चों, शारीरिक रूप से अक्षम, गंभीर बीमारी से पीड़ित व गर्भवती महिलाओं को अधिक भीड़ में लाने से परहेज करें। जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइन की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अरविंद निर्वाल ने बताया कि संपूर्ण बरसाना मेला क्षेत्र को नो-व्हीकल जोन घोषित किया गया है। श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर खड़ा करके लाडलीजी मंदिर में राधाजी के दर्शन करने आयें। अपने वाहनों को नगर पंचायत बरसाना द्वारा निर्धारित पार्किं...