जामताड़ा, अक्टूबर 1 -- संशोधित/रेल नगरी चित्तरंजन के हॉस्पिटल कॉलोनी दुर्गा पूजा समिति में गरबा नृत्य व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम मिहिजाम,प्रतिनिधि। रेल नगरी चित्तरंजन के हॉस्पिटल कॉलोनी स्थित दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा महोत्सव में इस वर्ष भी श्रद्धा और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है। पूजा पंडाल में प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिसने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया है। महाषष्ठी को देर रात विशेष आकर्षण के रूप में गरबा नृत्य का आयोजन किया गया। इसमें स्थानीय बच्चियों और महिलाओं ने मनमोहक प्रस्तुति दी। उनकी शानदार प्रस्तुति देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पंडाल में एकत्र हुए और तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। वहीं पूजा समिति के अध्यक्ष परमात्मानंद वर्मा ने कहा ...