अमरोहा, दिसम्बर 22 -- मंडी धनौरा। श्री रामलीला प्रबंध समिति (मंदिर महादेव) के चुनाव में अध्यक्ष पद पर जागेश अग्रवाल विजयी घोषित हुए हैं। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी अशोक घरोटिया को 77 मतों से मात दी। रविवार को स्थानीय गढ़ी मंदिर धर्मशाला में अध्यक्ष पद के लिए जागेश अग्रवाल व अशोक भाटिया के बीच सीधा मुकाबला हुआ, जिसमें जागेश अग्रवाल को 199 मत प्राप्त हुए, जबकि अशोक भाटिया को 122 मत मिले। जागेश अग्रवाल ने 77 मतों के अंतर से अशोक घरोटिया को पराजित किया। परिणाम घोषित होते ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई और उन्हें बधाइयां दी गईं। इसके बाद समिति के 24 सदस्य पदों के लिए हुए चुनाव के परिणाम घोषित किए गए। सदस्य पद पर निर्वाचित होने वालों में आमोद चौधरी, आशीष कुमार, अजय कुमार गोयल, अनिल सागर, अनुज गौरव, अवनीश कुमार, दीपक कुमार , धर्मेन्द्र सिंह,...