जामताड़ा, दिसम्बर 9 -- संशोधित/मासिक क्राइम मीटिंग: एसपी ने अपराध नियंत्रण व कांडों के निष्पादन पर दिए निर्देश जामताड़ा,प्रतिनिधि। एसपी राज कुमार मेहता ने मंगलवार को जिला पुलिस मुख्यालय में जिले के सभी थाना प्रभारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ मासिक क्राइम मीटिंग की। इस दौरान एसपी ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में अपराध की स्थिति की समीक्षा की और लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसलिए सभी थाना प्रभारी नियमित रूप से गश्त बढ़ाएं और असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखें। एसपी ने महिलाओं से जुड़े अपराधों पर विशेष रूप से संवेदनशील रहते हुए त्वरित कार्रवाई करने और पीड़ितों को हर संभव सहायता प्रदान करने पर जोर दिया। वही साइबर अपराध को रोकने के लिए जागरूकता अभ...