जामताड़ा, अप्रैल 25 -- संशोधित/महारास लीला व रुकमनि विवाह प्रसंग का सस्वर किया वर्णन नाला, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के बंदरडीहा पंचायत अंतर्गत सुन्दरपुर-मनिहारी गांव स्थित सरस्वती मंदिर परिसर में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा सह प्रवचन से भक्तिमय वातावरण बना हुआ है। भागवत कथा के छठे दिन बुधवार को नवद्वीप धाम के कथावाचक धर्मप्राण भागवत किशोर गोस्वामी ने श्रीमद्भागवत कथा के अंतर्गत महारास लीला व रुकमनि विवाह प्रसंग का सस्वर वर्णन किया। इस मार्मिक प्रसंग की व्याख्या करते हुए कथावाचक ने कहा की गोपियों ने भगवान श्रीकृष्ण से उन्हें पति रूप में पाने की इच्छा प्रकट करने पर भगवान श्रीकृष्ण ने गोपियों की इस कामना को पूरी करने का वचन दिया। अपने वचन को पूरा करने के लिए भगवान ने महारास का आयोजन किया। इसके लिए शरद पूर्णिमा की रात को यमुना तट पर गोपियों क...