जामताड़ा, अप्रैल 19 -- जामताड़ा, प्रतिनिधि। गुड फ्राइडे के अवसर पर जामताड़ा जिले के बुधुडीह स्थित ब्रदन असेंबली चर्च, बेवा स्थित रहणकी माता चर्च में शुक्रवार को विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे और प्रभु यीशु मसीह के बलिदान को याद किया। चर्च परिसर को इस खास दिन के लिए विशेष रूप से सजाया गया था। मोमबत्तियों की रोशनी, फूलों की सजावट और भक्ति गीतों की गूंज ने माहौल को और भी आध्यात्मिक बना दिया। इस दौरान ब्रदर थियोपिल मुर्मू, अमोल राय और आलोक किस्कू सहित अन्य वक्ताओं ने प्रभु यीशु के जीवन और उनके द्वारा दिए गए संदेशों पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने बताया कि गुड फ्राइडे वह दिन है जब प्रभु यीशु मसीह को मानवता के पापों के प्रायश्चित के लिए क्रूस पर चढ़ाया गया था।इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों को प्रभु यीशु...