जामताड़ा, दिसम्बर 27 -- संशोधित/मनरेगा से गांधी का नाम हटाने के विरोध में झामुमो ने किया धरना-प्रदर्शन जामताड़ा, प्रतिनिधि। केंद्र सरकार द्वारा लाए गए भीबी-जी राम जी बिल-2025 के विरोध में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) जिला कमेटी की ओर से शनिवार को समाहरणालय परिसर के समक्ष एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया। धरना की अध्यक्षता झामुमो जिला अध्यक्ष नरेंद्र मुर्मू ने की, जबकि कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ नेता प्रो कैलाश प्रसाद साव ने किया। मौके पर झामुमो जिला अध्यक्ष नरेंद्र मुर्मू ने कहा कि केंद्र सरकार ने मनरेगा से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का नाम हटाकर नया कानून लाया है, जो पूरी तरह अनुचित और जनविरोधी है। उन्होंने कहा कि इस कानून के जरिए मजदूरों के अधिकारों पर सीधा हमला किया जा रहा है। झामुमो केंद्रीय समिति के निर्देश पर यह आंदोलन किया जा रहा है ...