बरेली, दिसम्बर 9 -- बरेली। जिले में एसआईआर का 99.11 फीसदी कार्य पूर्ण हो गया है। 7,17,858 नाम अनुपस्थित, स्थानांतरित, पहले से कहीं दर्ज और मृतक (एएसडी) मतदाताओं के रूप में दर्ज किए गए हैं। इन लोगों के नाम मतदाता सूची से काटे जा सकते हैं। हालांकि अभी इन्हें नाम दर्ज कराने का अवसर दिया जाएगा। एसआईआर के तहत जिले के 34,05,820 मतदाताओं के सापेक्ष 26,57,587 यानी कि 78.03 फीसदी फॉर्म डिजिटाइज किए जा चुके है। 2,44,701 मतदाताओं को एब्सेंट में दर्ज किया गया है। 2,87,549 मतदाता स्थायी रूप से जिले में शिफ्ट हो चुके हैं। 1,13,693 मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी है। 55,761 मतदाता पहले से ही कहीं पंजीकृत हैं। 16,154 को अन्य में दर्ज किया गया है। इस तरह से कुल 7,17,858 यानी कि 21.08 फीसदी मतदाता एएसडी (एब्सेंट, शिफ्टेड और डेथ) के रूप में पाए गए हैं। सबसे ज्या...