जामताड़ा, अप्रैल 21 -- संशोधित/बावनबांधी गांव में मोटर की खराबी के कारण छह माह से जलापूर्ति योजना ठप फतेहपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड के बानरनाचा पंचायत अंतर्गत बावनबांधी गांव के स्कूल टोला इन दिनों गंभीर जल संकट से जूझ रहा है। करीब 30 घरों वाले इस टोले में सौ से अधिक की आबादी है। लेकिन पेयजल की समुचित व्यवस्था नहीं है। सरकार द्वारा जल जीवन मिशन के तहत यहां 12 हजार लीटर क्षमता वाली जलमीनार का निर्माण कराया गया है। जिससे प्रत्येक घर तक जलापूर्ति सुनिश्चित की जानी थी। प्रारंभ में योजना सफलतापूर्वक चली। लेकिन विगत छह महीनों से मोटर खराब होने के कारण जलमीनार से पानी की आपूर्ति पूरी तरह ठप है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि मोटर खराब होने के बाद कई बार संबंधित संवेदक, जल सहिया और जनप्रतिनिधियों से शिकायत की गई। लेकिन केवल आश्वासन ही मिला। मरम्मत को लेक...