अमरोहा, अगस्त 9 -- अलीगढ़ मार्ग पर शुक्रवार को बाइक को रौंदते हुए बेकाबू कार ढाबे में घुस गई। हादसे में बाइक सवार सवार दंपति व उनके बेटे की मौत हो गई, जबकि ढाबा संचालक व खाना खा रहा व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया। तीन मौतों से परिवार में कोहराम मच गया। कार छोड़कर भाग रहे चालक को मौके पर जुटी भीड़ ने पकड़ने के बाद पुलिस को सौंप दिया। आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव ढेंकला निवासी पूरन सिंह पत्नी पानकौर व बेटे रवि कुमार के साथ हसनपुर से घर लौट रहे थे। शुक्रवार दोपहर में जैसे ही उनकी बाइक अलीगढ़ मार्ग पर सीएनजी पेट्रोल पंप के निकट पहुंची कि सामने से आ रही तेज गति व अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद कार बराबर के ढाबे में जा घुसी। ढाबा संचालक प्रदीप कुमार निवासी दढ़ियाल व यहां खाना खा रहे आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव चकफेरी निवासी सोन...