जामताड़ा, सितम्बर 16 -- संशोधित/बड़डंगाल के समीप जंगल से मिला भाजपा नेता उत्तम मंडल शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप बिंदापाथर,प्रतिनिधि। थाना क्षेत्रन्तर्गत सालुका गांव के बड़डंगाल टोला के समीप जंगल से सोमवार की सुबह भाजपा नेता उत्तम मंडल का संदेहास्पद स्थिति में शव बरामद किया गया। मृतक के गर्दन पर एक छोटी सी रस्सी है। वहीं शरीर पर कई जगह जख्म के निशान है। मृतक के परिजनों के अनुसार रविवार दोपहर 12:00 बजे अपने सालुका स्थित घर से निकले थे। उसके बाद घर वापस नहीं लौटे। जब घरवालों ने मृतक से संपर्क करने की कोशिश की,तो उनका पता चला कि उनका मोबाइल घर पर ही है। घरवालों ने काफी खोजबीन की। लेकिन कोई जानकारी नहीं हो सकी। इधर मृतक के पुत्र ने जामताड़ा पोस्टमार्टम हाउस के समीप राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा के समक्ष जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा चुन...