जामताड़ा, जून 8 -- मिहिजाम, प्रतिनिधि बकरीद के मौके पर शनिवार को मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों अकीदतमंदों ने नमाज अदा की। नमाज के लिए लोग तड़के से ही रेलपार स्थित ईदगाह, ढेकीपाड़ा के हबीबनगर स्थित ईदगाह सहित विभिन्न मस्जिदों में पहुंचने लगे थे। शांतिपूर्ण माहौल में अदा की गई। नमाज की इमामत मौलाना ने की। जिसमें शहर के विभिन्न हिस्सों से आए लोगों ने भाग लिया। नमाज के बाद अकीदतमंदों ने एक-दूसरे को गले लगाकर बकरीद की मुबारकबाद दी और देश में अमन, भाईचारा व तरक्की की दुआ मांगी। स्थानीय प्रशासन ने इस मौके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गई थी, वहीं नगर परिषद की ओर से साफ-सफाई और पेयजल की उचित व्यवस्था की गई थी। बकरीद के अवसर पर लोगों ने पारंपरिक तरीके से कुर्बानी दी। पूरे दिन त्योहार का ...