जामताड़ा, अक्टूबर 13 -- संशोधित/फिट इंडिया और खेलों इंडिया को मिल रही रफ्तार,डीएन एकेडमी में हुआ शतरंज मुकाबला जामताड़ा,प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम सांसद खेल महोत्सव के तहत रविवार को जामताड़ा के डीएन एकेडमी में शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जिलेभर के कई शतरंज खिलाड़ियों ने भाग लिया। मौके पर डीएन एकेडमी के निदेशक प्रदीप कुमार भैया ने तहत शतरंज मुकाबला का उद्घाटन किया। इस अवसर पर चेस एसोसिएशन के जिला सचिव सह भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित शरण ने बताया कि सांसद खेल महोत्सव के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया एवं खेलो इंडिया अभियान को आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। इसके माध्यम से देश के युवाओं को अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर मिल रहा है। उन्होंने बताया कि इस महोत्सव...