किशनगंज, मई 7 -- किशनगंज। संवाददाता विश्व रेडक्रॉस दिवस पर मंगलवार को सदर प्रखंड अंतर्गत टेउसा पंचायत भवन में रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में माता गुजरी मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी। शिविर का उद्घाटन रेडक्रॉस के चेयरमैन डॉ. इच्छित भारत ,वॉइस चेयरमैन शंकरलाल महेश्वरी, मुखिया साजेदा खातून ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर माता गुजरी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार सह चेयरमैन रेडक्रॉस सोसाइटी डॉ. इच्छित भारत ने कहा कि रेडक्रॉस मानव सेवा के लिए समर्पित रहती है । उन्होनें कहा कि समाज के हर वर्ग को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए रेडक्रास प्रतिबद्ध है। विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में जहां विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधाओं की कमी है, इस प्रकार के शिविर ...