हाथरस, मई 22 -- दो करोड़ से अधिक लागत से हुआ है स्टेशन परिसर में निर्माण कार्य केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी होंगे वर्चुअल कार्यक्रम में शामिल हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। अमृत भारत योजना के तहत हाथरस सिटी स्टेशन के हुए निर्माण का पीएम मोदी गुरुवार को वर्चुअल शुभारंभ करेंगे। स्टेशन परिसर में दो करोड़ की लागत से निर्माण कार्य हुआ है। स्टेशन परिसर में कार्यक्रम का आयेाजन होगा। कार्यक्रम में आरएलडी प्रमुख व केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी शामिल होंगे। इससे पूर्व मुरसान स्थित जिला कार्यालय पर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। रेलवे के अधिकारी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। हाथरस सिटी स्टेशन पर काफी समय से सुविधाओं का अभाव था। इस कारण यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। अब केंद्र सरकार ने अमृत योजना में हाथरस सिटी स्ट...