हाथरस, जुलाई 20 -- फोटो- 25- घायल वृद्ध को देखतीं डॉक्टर। फोटो- 26- पोस्टमार्टम हाउस पर वृद्ध की हत्या की जानकारी लेते सीओ सदर। फोटो- 53- हुकम सिंह का फाइल फोटो। फोटो- 54- पोस्टमार्टम हाउस पर विलाप करतीं मृतक के परिवार की महिलाएं। फोटो- 55- पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतक के परिवार व गांव के लोग। लहूलुहान हालत में झाड़ियों में मिला वृद्ध, हुई मौत - शहर के एमजी पॉलीटेक्निक संस्थान के पीछे झाड़ियों में लहूलुहान हालत में मिला वृद्ध - पॉलीटेक्निक संस्थान के लोगों की मदद से घायल वृद्ध को 108 एम्बुलेंस से पहुंचाया गया जिला अस्पताल - यहां पर उपचार के दौरान हुई मौत तो पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया - शव की शिनाख्त होने पर परिवार व गांव के लोगों की पोस्टमार्टम हाउस पर लगी भीड़ हाथरस। आगरा रोड स्थित एमजी पॉलिटेक्निक के पीछे झाड़ियों में एक...