हाथरस, जुलाई 21 -- -सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा -पुलिस ने दर्ज किया हत्या का मुकदमा, एटा के जलेसर क्षेत्र में है मायका हाथरस, संवाददाता। सासनी कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला कस में गोली लगने से महिला की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा। वहीं पिता की तहरीर पर पति सहित अन्य के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पोस्टमार्टम में महिला के सिर में गोली फंसी मिली है। अब पुलिस हत्यारोपियों की तलाश में जुटी है। गांव नगला कस दरकौला निवासी 35 वर्षीय अनीता देवी पत्नी अंकुश की शनिवार की शाम अपने घर में थी। शाम करीब चार बजे गोली चलने की आवाज सुनकर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तो अनीता को लहूलुहान देखकर उन...