जामताड़ा, दिसम्बर 20 -- संशोधित/फतेहपुर: सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में सप्तशक्ति संगम का किया गया आयोजन फतेहपुर,प्रतिनिधि। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, फतेहपुर के प्रांगण में शनिवार को सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती, भारत माता आदि के चित्रों पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इस कार्यक्रम के दौरान एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित मातृशक्ति से देश, धर्म और संस्कृति से जुड़े प्रश्न पूछे गए। सही उत्तर देने वाली प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया, जिससे सांस्कृतिक चेतना को और मजबूती मिली। मौके पर विद्यालय की छात्राओं स्नेहा, जयंती, खुशी, वर्षा, परिधि एवं चंद्रा ने हम ही मातृशक्ति हैं गीत प्रस्तुत कर समां बांध दिया। वहीं शिवरणी, निम्मी एवं नंदनी ने वेश-भूषा के ...