जामताड़ा, नवम्बर 11 -- संशोधित/प्रिया किस्कू ने झारखंड राज्य रोड साइक्लिंग प्रतियोगिता में जीता कांस्य पदक फतेहपुर,प्रतिनिधि। देवघर में आयोजित 12वीं झारखंड राज्य रोड साइक्लिंग प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में प्रीति किस्कु ने मंगलवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक हासिल किया। उनकी इस उपलब्धि पर जामताड़ा जिला साइक्लिंग संघ के सचिव सलिल कुमार और फतेहपुर डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमर दास की ओर से सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में प्रिया किस्कू को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया तथा उपहार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। मौके पर जिला साइक्लिंग संघ के सचिव सलिल कुमार ने कहा कि,गांव के एक साधारण आदिवासी परिवार से निकलकर राज्य स्तर पर पदक जीतना न सिर्फ गर्व की बात है बल्कि क्षेत्र के अन्य खिलाड़ियों के लिए प्रेरणादायी भी है। ग्राम...