लातेहार, नवम्बर 6 -- बेतला, प्रतिनिधि। पार्क प्रबंधन ने मॉनसून बाद खुले पार्क के प्रवेश शुल्क में भले 750Rs. प्रति वाहन की वृद्धि कर दी है।पर इस संबंध में संशोधित प्रवेश शुल्क का कोई बोर्ड अबतक नहीं लगाया है। वहीं संशोधित शुल्क बोर्ड नहीं लगाए जाने से पर्यटकों में प्रायः भ्रम की स्थिति बनी रहती है। कुछ पर्यटकों ने बुकिंग काउंटर के पास समेत अन्य जरूरी के जगहों में संशोधित शुल्क का विभागीय बोर्ड लगाए जाने की जरूरत बताई।गया है।इसबारे में बेतला के पर्यटन अधिकारी विवेक तिवारी ने कहा कि कुछ अपरिहार्य कारणों से बोर्ड लगाने में कुछ देर जरूर हुई है। पर संशोधित प्रवेश शुल्क का विभागीय बोर्ड बुकिंग काउंटर के पास बहुत जल्द लगा दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...