जामताड़ा, जून 7 -- जामताड़ा, प्रतिनिधि। पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के बाद अब उड़ीसा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास ने भी संथाल परगना में जन चौपाल लगाकर भाजपा से दूर होती संथाल परगना की आदिवासी वोट बैंक को अपने और गोल बंद करने का प्रयास प्रारंभ कर दिया है। शुक्रवार को जामताड़ा जिला अंतर्गत सारठ विधानसभा क्षेत्र के मोहनपुर मैं रघुवर दास ने आदिवासी संगठन सिद्धू कानू संथाल आदिवासी ओवार राकाप के बैनर तले आदिवासी बंधुओं के बीच सीधा संवाद किया। संवाद के दौरान वह एक बार तो आदिवासी महिलाओं के बीच में जाकर उनकी बातों को सुना और समाधान के बारे में बताया। इस कार्यक्रम के दौरान रघुवर दास ने न सिर्फ संथाल परगना का प्रमुख मुद्दा आदिवासी की घटती आबादी तथा डेमोग्राफी को प्रमुखता से उठाया बल्कि राज्य सरकार द्वारा पेसा कानून लागू नहीं करने और इस कानून के लागू...