लातेहार, फरवरी 16 -- बेतला प्रतिनिधि । बेतला पार्क का संचालन नियमों से नहीं, बल्कि संबंधित वनाधिकारियों के मौखिक आदेश से किया जाता है। इससे पर्यटकों को काफी परेशानी होती है। मालूम हो कि बेतला का टिकट बुकिंग काउंटर गत अक्टूबर माह से डिप्टी डायरेक्टर पीके जेना के मौखिक आदेश पर रिसेप्शन सेंटर से एनआईसी के पास नए भवन में शिफ्ट कर दिया गया है। पर इसकी लिखित सूचना कई माह बाद भी अबतक न तो किसी पर्यटनकर्मी को नहीं दी गई है और न ही इस संबंध में कहीं नोटिस साटी गई है। नतीजतन सही जानकारी के अभाव में टिकट बुकिंग कराने के लिए पर्यटकों को काफी भटकना पड़ता है। उसी तरह डिप्टी डायरेक्टर के मौखिक आदेश से गत जनवरी माह से पार्क की समय-सारिणी में बदलाव करते हुए सुबह में पार्क खुलने का समय पूर्वाह्न 6 से 10 बजे की जगह 12 बजे अपराह्न तक कर दिया गया है। वहीं पार...