उत्तरकाशी, सितम्बर 9 -- गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग नालूपानी के समीप पिछले 28 घंटे से ज्यादा समय तक वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहा। यहां पहाड़ी से सोमवार दोपहर को भारी मात्रा में बोल्डर और मलबा गिरने के कारण मार्ग आवाजाही के लिए बंद हो गया था। मंगलवार को भी दिनभर मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए नहीं खोला जा सका। शाम पांच बजे के बाद मार्ग आवाजाही के लिए खुला। जिस कारण जिला मुख्यालय में पेट्रोल-डीजल, दूध, सब्जी इत्यादि दैनिक आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति पूरी तरह से ठप रही। सड़क बंद होने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें रही। बीते सोमवार को दोपहर करीब तीन बजे नालूपानी के समीप पहाड़ी से भारी मात्रा में चट्टानी मलबा गिर गया, जिससे मार्ग अवरुद्ध हो गया। बीआरओ की मशीनरी मौके पर मार्ग खोलने पहुंची, लेकिन पहाड़ी से लगातार गिरते मलबा के कारण मार्ग खो...