जामताड़ा, जनवरी 6 -- संशोधित/नशा मुक्त भारत को लेकर विधि जागरूकता शिविर, वाद-विवाद एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजन जामताड़ा,प्रतिनिधि। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से मंगलवार को जामताड़ा महाविद्यालय में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत विधि जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं निबंध प्रतियोगिता भी संपन्न हुई। मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव पवन कुमार ने कहा कि नशा एक गंभीर सामाजिक बुराई है। नशा करने से व्यक्ति का शारीरिक ही नहीं, मानसिक और वैचारिक पतन भी होता है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से नशे से दूर रहने की अपील करते हुए कहा कि स्वच्छ वातावरण में ही स्वस्थ समाज का निर्माण संभव है। उन्होंने कहा कि यदि जीवन को सुरक्षित और सफल बनाना है, तो नशे को पूरी तरह...