बरेली, दिसम्बर 6 -- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की सहायक अध्यापक, प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी की परीक्षा शनिवार को होगी। 21 केद्रों पर एक पाली में सुबह नौ बजे से 11 बजे तक और 17 केंद्रों पर दो पालियों में तीन बजे से पांच बजे तक 17184 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। अभ्यर्थियों की एंट्री परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले बंद हो जाएगी। एलटी ग्रेड परीक्षा में पहली पाली में 9696 और दूसरी पाली में 7488 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। अभ्यर्थियों की एंट्री परीक्षा शुरू होने से डेढ़ घंटा पूर्व शुरू हो जाएगी। परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले गेट बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद किसी को भी प्रवेश नहीं मिलेगा। पहली पाली में हिंदी और दूसरी में गणित की परीक्षा होनी है। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा होगी। लाइव स्ट्रीमिंग भी की जाएगी। परीक्षा के सफल संचालन के ...