जामताड़ा, सितम्बर 16 -- संशोधित/दुर्गापूजा के शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण आयोजन को लेकर थानों में हुई शांति समिति की बैठक जामताड़ा,प्रतिनिधि। आगामी दुर्गापूजा के शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण आयोजन को लेकर सोमवार को जामताड़ा,करमाटांड़,नारायणपुर,फतेहपुर व बागडेहरी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। सोमवार को जामताड़ा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसडीपीओ विकास आनंद लागुरी ने की। जिसमें जिले की विभिन्न दुर्गा पूजा समितियों के प्रतिनिधि, नगर पंचायत के वार्ड पार्षद, शहर के गणमान्य नागरिक तथा पुलिस-प्रशासन के पदाधिकारी मौजूद थे। इस बैठक में बिजली, साफ-सफाई, जलापूर्ति और ट्रैफिक नियंत्रण जैसे मुद्दों पर पूजा समिति प्रतिनिधियों ने सुझाव दिए, जिस पर संबंधित विभागों ने शीघ्र कार्रवाई का भरोसा दिया। वहीं नगर प...