जामताड़ा, नवम्बर 11 -- संशोधित/दिल्ली ब्लास्ट के बाद ट्रेनों व स्टेशनों में बढ़ी चौकसी,पर चिरेका में सुरक्षा सामान्य दिनों जैसी दिल्ली ब्लास्ट के बाद ट्रेनों व स्टेशनों में बढ़ी चौकसी,पर चिरेका की सुरक्षा सामान्य दिनों तक मिहिजाम,प्रतिनिधि। रेलवे डीजी/आरपीएफ ने सभी पीसीएससी, आरपीएफ और आरपीएसएफ यूनिटों को निर्देश दिया है कि वे यात्रियों, परिसरों और रेलवे संपत्तियों की सुरक्षा के लिए अधिकतम सतर्कता बरतें, डॉग स्क्वायड, बम डिस्पोजल टीम और निगरानी इकाइयों को सक्रिय रखें। यह पत्र जारी होने के साथ ही रेलवे की ओर से चौकसी बढ़ा दी गई है। जहां मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में आरपीएफ की मुस्तैदी रही। वहीं चित्तरंजन व जामताड़ा स्टेशन में आरपीएफ के जवान लगातार गश्त कर रहे है। ताकि संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखीं जा सके। लेकिन चौंकाने वाली बात यह रही कि चित्तर...