नई दिल्ली, जुलाई 15 -- नई दिल्ली, 15 जुलाई। प्रमुख संवाददाता गुरुगोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (आईपीयू) ने अपने 18 अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम्स में सत्र 2025-26 के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) स्कोर के आधार पर भी दाखिले की घोषणा की है। इन दाखिलों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू होने जा रही है। यूनिवर्सिटी ने स्पष्ट किया है कि इन पाठ्यक्रमों में पहले नेशनल लेवल टेस्ट और यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा के जरिए प्रवेश प्रक्रिया पूरी की जाएगी, और शेष सीटों पर सीयूईटी स्कोर के माध्यम से दाखिला दिया जाएगा। इन पाठ्यक्रमों में सीयूईटी स्कोर से दाखिला लेने के इच्छुक छात्र 30 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए 2500 रुपए का आवेदन एवं काउंसलिंग शुल्क देय होगा। हालांकि, जिन छात्रों ने पहले ही नेशनल लेवल टे...