जामताड़ा, मई 1 -- संशोधित/तीन साइबर आरोपी गिरफ्तार,69 हजार नगदी सहित अन्य सामान बरामद जामताड़ा,प्रतिनिधि। जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस ने नारायणपुर थाना क्षेत्रन्तर्गत केन्दुआटांड़ गांव स्थित डंगाल (जंगल झाड़) में छापेमारी कर तीन साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार साइबर आरोपियों में कुंडहित थाना क्षेत्र के सिंगारपुर गांव के देवव्रत सिंह (वर्तमान पता ग्राम सतसाल, थाना- जामताड़ा), नारायणपुर थाना क्षेत्र के पोस्ता गांव निवासी संजय दास व करमाटांड़ थाना क्षेत्र के कांशीटांड़ निवासी पप्पु मंडल शामिल है। इन सभी आरोपियों के पास से 10 मोबाइल, 12 सिम, 01 आधार कार्ड एवं 69 हजार रूपए नगद राशि बरामद किया गया है। बुधवार को एसडीपीओ विकास आनंद लागोरी ने जामताड़ा साइबर थाना में प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर इंस्प...