जामताड़ा, अक्टूबर 5 -- संशोधित/तीन दिनी "मसीही जागृति सभा" का समापन मिहिजाम, प्रतिनिधि। पीएच चर्च आमबगान में आयोजित "मसीही जागृति सभा" का तीन दिवसीय कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गया। 02 से 04 अक्टूबर तक चले इस आयोजन में सैकड़ों श्रद्धालुओं और प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता चेयरमैन रेवरेंड माइकल जॉन और रेवरेंड डॉ जेआर दास ने बाइबल के सन्देशों के माध्यम से जीवन के सच्चे मूल्यों पर प्रकाश डाला। तीनों दिनों तक शाम के सत्रों में आत्मिक जागृति, प्रेम, और सामाजिक सद्भाव पर प्रेरक प्रवचन दिए गए। सुबह के समय बाइबल अध्ययन सत्र में श्रद्धालुओं ने गहराई से धर्मग्रंथ के विचारों को जाना। सत्र का मुख्य संदेश प्रेम, सेवा और सत्य में ही जीवन का सार था।" वहीं बच्चों के लिए आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में स्थानीय स्कूलों...