जामताड़ा, जुलाई 23 -- संशोधित/ट्रैक्टर के धक्के से साइकिल सवार व्यक्ति की मौत नारायणपुर,प्रतिनिधि। नारायणपुर-करमदहा मुख्य सड़क पर मंगलवार की दोपहर 12:30 बजे थाना क्षेत्र के चंदाडीह-लखनपुर गांव के समीप सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर हो गई। मृतक की पहचान सबनपुर निवासी चंदू मंडल (उम्र-करीब 65 वर्ष) के रूप में हुई। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नारायणपुर थाना क्षेत्र के सबनपुर निवासी चंदू मंडल (उम्र करीब 65वर्ष) अपने घर सबनपुर से साईकिल से करमदहा की ओर जा रहे थे। इस दौरान चंदाडीह-लखनपुर ईदगाह के समीप ट्रैक्टर के धक्के से साइकिल से जा रहे व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं सड़क दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक तेज रफ्तार से वाहन लेकर फरार हो गया। इधरसड़क हादसे में मौत की खबर फैलने के बाद आसपास गांव के ग्रामीणों की भीड...