जामताड़ा, जुलाई 22 -- संशोधित/ट्रेलर व ट्रक के बीच आमने-सामने की भिड़ंत,घंटेभर बाधित रही सड़क बिंदापाथर,प्रतिनिधि। गोविंदपुर-साहिबगंज स्टेट हाईवे सड़क के धावा गांव के बजरंगबली मंदिर के समीप सुबह करीब सात बजे ट्रेलर और ट्रक में आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। चालक को हल्की चोट लगने से अपने स्तर से ईलाज हेतु इलाज स्थानीय क्लिनिक पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार सीमेंट लोड ट्रक संख्या जे एच 10बी पी 8738 जामताड़ा की ओर से दुमका की ओर जा रही थी वहीं दुमका की तरफ से आ रही टेलर संख्या आर जे 14 जी क्यू 7234 मे टक्कर होने से दोनों वाहन का सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे सड़क जाम हो गया, जिस कारण दोनों तरफ से आ रही जा रही बस ट्रक का आवाजाही बंद हो गयी। और दोनों तरफ वाहनो की कतार लग गई तथा यातायात अवरुद्ध हो गया। यातायात अवरुद्ध होने से अ...