जामताड़ा, नवम्बर 14 -- संशोधित/झारखंड रजत स्थापना दिवस पर लाधना डैम में बोट फेस्टिवल, पर्यटन विकास को मिली नई दिशा जामताड़ा,प्रतिनिधि। झारखंड स्थापना दिवस रजत पर्व उत्सव के उपलक्ष्य में शुक्रवार को लाधना डैम पर्यटन स्थल में बोट फेस्टिवल 2025 का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत शुभारंभ डीसी रवि आनंद, डीएफओ राहुल कुमार, डीडीसी निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए जुगनू मिंज, प्रशिक्षु आईएएस, अपर समाहर्ता पूनम कच्छप, एसडीओ अनंत कुमार स्थानीय मुखिया सहित अन्य के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर एवं फीता काटकर किया गया। इस दौरान डीसी ने अधिकारियों संग एडवेंचर बोटिंग का आनंद लिया। वहीं डीसी ने सभी का स्वागत किया। मौके पर डीसी ने कहा कि लाधना क्षेत्र को प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए पर्यटन विभाग ने 2.35 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है। इसस...