जामताड़ा, जुलाई 18 -- 60 वाहनों का चालान कटा, 62 हजार जुर्माना लगाया मिहिजाम,प्रतिनिधि। पुलिस अधीक्षक राजकुमार मेहता के निर्देश पर जामताड़ा यातायात विभाग ने गुरुवार को मिहिजाम थाना क्षेत्र के गेट नंबर वन के पास संयुक्त वाहन जांच अभियान चलाया। जिसमें आरपीएफ और पुलिस कर्मियों सहित कुल 60 वाहनों का चालान किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बाइक और चार पहिया वाहन चालकों को दुर्घटना से बचाना और यातायात नियमों का पालन करवाना था। पुलिस ने हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया है और हेलमेट नहीं पहनने वाले चालकों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। बुधवार को जामताड़ा एसपी ने बिना हेलमेट बाइक चलाने वाले एक पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया था, जो इस अभियान की गंभीरता को दर्शाता है। अभियान में कुल 62 हजार रुपए का चालान काटा गया। इस दौरान, चार पहिया वाहनों में सीट ब...