जामताड़ा, अप्रैल 25 -- संशोधित/जान जोखिम में डाल महिलाएं कर रही अवैध रूप से सफेद मिट्टी की खुदाई नारायणपुर। प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के मिरगा-मंझलाडीह गांव के समीप गोबिन्दपुर- साहेबगंज स्टेट हाईवे के किनारे महिलाएं जान जोखिम में डालकर अवैध रूप से सफेद मिट्टी की खुदाई कर रही है। यहां मिट्टी खुदाई के दरम्यान पूर्व में पांच महिलाओं की मौत हो चुकी है। लेकिन सफेद मिट्टी की खुदाई में जुटी महिलाएं इस बात से अनिभिज्ञ नजर आ रही है। दरअसल नारायणपुर थाना क्षेत्र के पेटारी, केन्दुआ तथा मिरगा-मंझलाडीह गांव के समीप सफेद रंग का मिट्टी पाए जाने वाला पहाड़ीनुमा टीला है। जहां से ग्रामीण महिलाएं अपने घर की रंगाई-पुताई करने को लेकर पहाड़ी में सुरंग बनाकर अपना जान जोखिम में डाल कर सफेद रंग का मिट्टी निकालने का काम करती है। इससे पूर्व जिला खनन विभाग व अंचल कार्या...